धोरीमन्ना दुधू गांव सरहद मे राज्य पशु चिंकारे का शिकार, विभाग की लापरवाही,रात्रि गश्त नही

बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना-कोराना महामारी के चलते प्रदेश मे लाकडाऊन होने से उपखंड क्षेत्र मे शिकारीयो के हौसले बुलंद है।जिसका खामियाजा बेजुबान वन्यजीवो को जान गंवाकर आये दिन भुगतना पड़ रहा है शुक्रवार को दुदू गांव सरहद मे लौंगी नाडी के पास शिकारीयो ने चिंकारे का शिकार किया।चिंकारे आवाज सुनकर आसपास के वन्यजीव प्रेमियो ने रात्रि मे जान जोखिम डालकर पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक शिकारी मृत चिंकारे को लेकर भागने मे कामयाब हुआ वही एक शिकारी लीलाराम भील को वन्यजीव प्रेमियो ने पीछा कर दबोच लिया।पकड़े गये शिकारी के पास लाठी व झुनझुने वाली टार्च बरामद की।
दो घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

वन्यजीव प्रेमियो द्वारा सूचना मिलने पर धोरीमन्ना सीआई हरचंद देवासी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा।लेकिन पुलिस से पहले क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना देने पर रेंज मे कर्मचारी अनुपस्थित होने के कारण दो घंटे विलंब से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।ओर पकड़े गये शिकारी को गिरफ्तार कर धोरीमन्ना लाकर पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार शिकारी की निशानदेही पर वन विभाग की टीम दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

शिकारी ने कबूल की शिकार की घटना

शिकारी लीलाराम ने पूछताछ ने बताया कि उन्होंने खरगोश का शिकार कई बार करने की बात स्वीकार की।हालांकि शराब के नशे मे धूत होने के कारण चिंकारे का शिकार ओर मृत चिंकारे की बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है।

मौके पर सैकङो की संख्या मे पहुंचे ग्रामीण व वन्यजीव प्रेमी

शिकार की घटना की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विश्नोई जीवरक्षा सभा जिलाध्यक्ष भीखाराम साऊ,तहसील अध्यक्ष किशोर कुमार भादू जम्भेश्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था मीडिया प्रभारी भंवरलाल विश्नोई सहित आस-पास के क्षेत्र से बङी संख्या मे ग्रामीण व वन्यजीव प्रेमी घटनास्थल पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे सभी संस्था पदाधिकारी व वन्यजीव प्रेमियो ने कोराना वायरस के चलते लाकडाऊन की पालना करते हुए मास्क लगाकर दस फिट की एक दूसरे से दूरी बनाये रखी।

लाकडाऊन मे दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

जीवरक्षा जिलाध्यक्ष भीखाराम साऊ ने बाड़मेर डीएफो को फोन कर घटना व वन विभाग की कार्यशैली को लेकर अवगत कराया ओर कहा कि दूसरे शिकारी को जल्द गिरफ्तार किया जाये वर्ना वन्यजीव प्रेमी लाकडाऊन मे धरना-प्रदर्शन करने को लेकर मजबूर होगे।डीएफो संजय प्रकाश भादू ने कहा कि शनिवार सुबह अन्य शिकारीयो को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।



उपखंड के आस-पास गांवो मे शिकार की घटना मे लगातार हो रही है लेकिन विभाग की टीम सूचना देने पर समय पर नही पहुंच पाती है जिससे शिकारी शिकार कर भागने मे कामयाब हो जाते है।वन विभाग मे पर्याप्त स्टाफ व गाड़ी उपलब्ध होने के बावजूद रात्रि गश्त नही हो रही है जिससे शिकारी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है।वन्यजीव प्रेमियो ने डीएफो से लापरवाह कर्मचारीयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने