जन्मदिन के अवसर पर युवा ने मास्क बांटकर की अनूठी पहल जागरूक हुऐ बिश्नोई युवा

बिश्नोई समाचार श्रीगंगनगर कोरोना जैसी महामारी के संकट के समय ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी समाज के अंदर अपनी  अहम भूमिका निभा रहे हैं ।। श्रीगंगानगर जिले के ग्राम पंचायत 54 एलएनपी  के युवा  साथी   शोभित बोला   ने   अपने जन्मदिन के अवसर पर पाश्चात्य परिवेश  से दूर , समाजिक जिम्मेदारी  निभाते हुए  अपने नजदीकी क्षेत्र  में  गरीब जरूरतमंदो को घर घर जाकर मास्क वितरण किए ताकि घर से बाहर निकलने वाले  प्रत्येक व्यक्ति  का बचाव  हो सके व आम लोगों को कोरोना  जैसी महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया  और लोगो को लॉक डाउन का पालन करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की  अपील की।  शोभित बोला अपनी ग्राम पंचायत को दो बार सैनिटाइजर करवाने में तथा जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध करवाने में भी अग्रणी सहयोग कर चुके हैं,एक ग्रामीण क्षेत्र के युवा द्वारा यह बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य है ।।

Post a Comment

और नया पुराने