देश मे चल रही महामारी के प्रकोप को देखते हुए सनेट्राईज का छिड़काव करने वाली युवा टीम का तहेदिल से आभार
युवा साथियो से आशा एव उम्मीद रखता हूं की देश, राज्य ,गांव और समाज पर आने वाली हर विकट आपत्तियों के विरुद्ध इसी तरह एकजुट होकर उस विपत्ति के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए और देश राज्य गांव ओर समाज को आपत्ति से बचाने के कार्य करना चाहिए युवा टीम पिछले 5 दिनों से इस महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए सनेट्राईज का छिड़काव करके तथा सरकारी दिशा निर्देश के संदेश को घर घर पहुंचा घर एक जागरूकता का संदेश दे रही है मैं उसी टीम को मेरे हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आप लगभग ग्राम हेमनगर के 200 घरों में जाकर जागरूकता का संदेश दिया तथा उस घरो मे सनेट्राईज का छिड़काव किया । हेमनगर ,भादुओ की ढाणी, कावा की ढाणी आदि क्षेत्रों में छिड़काव किया और ग्रामीण लोगों को जागरूकता करके देश के सहयोगी बने हो बहुत-बहुत आभार युवा साथी कैलाश बेनीवाल; ठेकेदार जगदीश, ठेकेदार प्रेमजी, रामस्वरूप, बिरमाराम ,डीके भाई ,मदनलाल, भभूत, आदि युवा साथियो का शुक्रिया अदा करता हू ।
आपका युवा साथी समाजसेवी
बालाराम(बालसा) बैनिवाल हेमनगर
8949813149
एक टिप्पणी भेजें