बिश्नोई समाचार जोधपुर लूणी अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है और पूरे भारत में लॉक डाउन है।
इस लॉक डाउन के चलते लूणी कस्बे में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसलिए अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील गोदारा फ़ीच राजस्थान प्रदेश के सचिव भजनलाल गोदारा लूणी तहसील के अध्यक्ष कैलाश सियाग सामाजिक कार्यकर्ता भगवान राम जी पवार व फ़ीच ग्राम अध्यक्ष राकेश पवार ने लूणी उपखंड अधिकारी को 30 पैकेट भोजन सामग्री भेट किये।
ताकि लूणी तहसील के आसपास के ग्रामीण जरुरतमंद लोगो तक सामग्री पहुंचाई जा सके।
बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील गोदारा ने उपखंड अधिकारी को भरोसा दिलाया है कि जरूरत पढ़ने पूरा बिश्नोई युवा संगठन हर संभव मदद करने के लिए तेयार है
एक टिप्पणी भेजें