डॉ विश्नोई ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कभी भी ले सकते व्हाट्सएप पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर एक तरफ जहां पूरा विश्व करोना महामारी से बेहद चिंतित है वहीं हर किसी की नजर बस चिकित्सकों पर टिकी है आमजन कोरोना महामारी की वजह से लोकडाऊन की पालना में घर पर है छोटी-मोटी बीमारी की वजह से जहां हर कोई अस्पताल जाने से कतराता  है 
</ins>
 ऐसे माहौल में आमजन की मदद के लिए कृष्णा डेन्टल हॉस्पिटल जोधपुर के  डॉ. राजेश बिश्नोई आगे आये है डॉ विश्नोई से आप सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कभी भी चिकित्सकीय परामर्श  ले सकते हैं डॉ.  बिश्नोई ने बताया कि आप मेरे व्हाट्सएप नंबर 9982776769 पर कभी भी  बेहिचक सलाह ले सकते हैं मैं हर आयु वर्ग की हर बीमारी से संबंधित पहलु के समाधान की पुर्ण  कोशिश करूंगा उन्होंने आमजन को घर पर रहने की सलाह दी है मुंह पे मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखे आप चिकित्सा सेवा साथ साथ समाज सेवा , पर्यावरण संरक्षक जैसे कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं आप अभी जब जरुरुतमन्दों व  ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होती है तो उसकी  भी आप लाल बुन्द जीवनदाता समिति से माध्यम से उपलब्ध करवाते हो, और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं देश व राज्य की इस स्थिति को देखते हुए यह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । ताकि आम जन को कोई परेशानी नहीं हो , व उस सुविधा का लाभ मिल सके ।

Post a Comment

और नया पुराने