बिश्नोई समाचार सांचोर गर्मी का मौसम आते ही हर समय पानी एक आवश्यक पेय होता है । बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मेघावा में बहन भाई ने 11 मिट्टी के परिण्डे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया । डॉक्टर उषा गोदारा ने बताया कि परमात्मा द्वारा समस्त दुनिया के प्राणियों के लिये पानी एक ऐसा पेय बनाया है, जिसको ग्रहण करने से गले को त्रप्ती मिलती है। हमारी जरूरत के मुताबिक पानी का प्रबंध कही से भ्ाी कर लेते है, परन्तु गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए समस्त पानी पीने के साधन खत्म हो जाते है । नदियां, तालाब, पोखर समस्त साधनों मे पानी सूख जाता है या दुषित हो जाता है ।
हर गर्मी के मौसम में हजारों पशु-पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर घुमते रहते है, परन्तु उनको पानी नहीं मिलता ओर पानी के अभाव में पक्षी अपने प्राण त्याग देते है । इस अवसर पर इंजीनियर अशोक विश्नोई डॉक्टर उषा गोदारा गोपाल सियाक भेराराम खीचड़ सुनील सियाक इत्यादि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें