कोरोना कर्मवीर के रूप में सेड़ीया के जाणी परिवार के 6 युवाओं सहित कुल 18 युवाओं ने किया रक्तदान


   बिश्नोई समाचार जालोर सांचौर देश मे कोरोना सक्रमण की चैन तोड़ने के लिए चल रहे। लॉकडाउन में क्षेत्र के डेढ़ दर्जन युवाओं ने आज मंगलवार को रक्तदान किया। इस दौरान वन्य जीव पर्यावरण प्रेमी व समाज सेवी दिनेश जाणी सेड़ीया ने बताया कि देश मे पिछले 26 दिन से अधिक समय से लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण ब्लड बैक में रक्तदान शिविर नही होने पर ऐसे मरीज जो सिर्फ रक्त पर ही अपना जीवन यापन कर पाते है, उनके लिए ब्लड उपलब्ध नही हो पाता था इसलिए युवाओं ने सरकारी एडवाइजरी का पाहल व सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए बी.लाल ब्लड बैंक में लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति की ओर से 18 यूनिट रक्तदान कियाइस दौरान प्रदेशाध्यक्ष संजय बिश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण ब्लड बैंक में लगातार रक्त की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया। मैनेजमेंट डारेक्टर रमेश जाणी ने बताया कि शिविर में लाड़ूराम ख़िलेरी,सुखदेव ईशरवाल,दिनेश तेतरवाल, ईश्वर लाल पुनिया,नरेन्द्र ख़िलेरी,सुरेश खिचड़,मनोहर गोदारा,जगदीश खिचड़,राजूसिंह देवल,दिनेश जाणी सेड़ीया,हरीश जाणी,रामजीवन जाणी,प्रकाश जाणी,दिनेश जाणी,सोहनलाल जाणी,हनुमान साहू अशोक साहू,महेन्द्र सारण,

Post a Comment

और नया पुराने