50 फीट गहरे कुएं में गिरा हिरण का बच्चा वन्यजीव प्रेमियों ने 3 घंटे कड़ी मस्कत कर निकाला बाहर

विश्नोई समाचार बाड़मेर बालोतरा । निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुड़ी में रविवार दोपहर  पानी की तलाश में भटकते एक हिरण का बच्चा 50 फीट गहरे कुएं में गिर पड़ा पास में ही बकरियां चरा रहे पप्पू राम भील ने कुएं में गिरे हिरण की सूचना वन्यजीव प्रेमी राकेश चांपाणी को दी सूचना पाकर वन्यजीव प्रेमी राकेश चांपाणी सोहन माधाणी सोहन गोदारा सुखराम अध्यापक प्रदीप वार्ड पंच अनिल माधाणी कमल किशोर गोदारा प्रहलाद बोला सवाराम भील पप्पू भील ने तुरंत 50 फीट गहरे कुएं में पड़े हिरण को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में उतरे पप्पू राम भील अनिल माधाणी ने हिरण को सकुशल बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कर हिरण को जंगल में छोड़ा
इनका कहना है 

 क्षेत्र के कुड़ी डोली मैं हिरण बहुतायत पाए जाते हैं जिनको लेकर वन विभाग कोई भी हिरणों के लिए पानी की व्यवस्था चारे की व्यवस्था नहीं कर रही है जिसको लेकर हिरण 1 सप्ताह में भूख प्यास कुत्तों के तोड़ने और कुएं में गिरने से मौत हो रही है अगर इस तरह  हिरण मरते गये तो आने वाले दिनों में केवल मानचित्र में ही दिखेंगे

राकेश चांपाणी वन्य जीव प्रेमी कुड़ी

Post a Comment

और नया पुराने