घटना अत्यंत दर्दनाक है
"#बरजत_मारे_जीव_जहां_तहा_मर_जाइयो"
जब तक जान है जीवो को समर्पित है
बुधवार को कोलायत तहसील के निकटवर्ती ग्राम लोहिया की रोही में विषाक्त दाना डालकर बड़ी संख्या में पक्षियों जिसमें 22 मोर मौके पर मृत मिले तथा 13 तीतर एक कमेडी तथा एक चिड़िया मौके पर मृत मिले तथा मृत पक्षियों की संख्या 100 से ऊपर जा सकती हैं वन्य जीव प्रेमी दिलीप सिद की सूचना के द्वारा जीव रक्षा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम धायल को सूचना दी गई तथा उन्होंने वन विभाग को अवगत कराया मौके पर धर्माराम धायल घनश्याम सिद्ध तथा डॉ शीशपाल पेमा राम सियाग सहित अन्य प्रेमी मौजूद रहे, संसाधनों के अभाव में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया तथा लगातार बढ़ती शिकार की घटनाओं पर प्रदेश उपाध्यक्ष धायल द्वारा आक्रोश प्रकट किया गया तथा घटनाओं की पुनरावृति रोकने की मांग की।
#हरिराम_धायल_प्रदेश_उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा संस्था
एक टिप्पणी भेजें