बिश्नोई समाचार सांचोर हॉस्पिटल, सांचोर में भर्ती मरीज चितलवाना निवासी सीता देवी w/o भंवरलाल जी मोदी जिनको दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता होने पर लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी जगदीश गोदारा द्वारा देर रात्री ग्यारह बजे अपने साथ दो रक्तविर साथी भंवरलाल जी खिलेरी चितलवाना व नारायण जी खीचड़ चितलवाना को बी.लाल ब्लड बैंक ले जाकर रक्तदान करवाया गया। आपको बता दे कि लोकडॉउन की स्थिति में जहां लोग अपने घर से बाहर नही निकलने को मजबूर है इसी बीच समाजसेवी जगदीश गोदारा जो इस महामारी के बीच भी हर समय सामाजिक व मानवीय कार्यो में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए पेश आ रहे है इनके द्वारा जहां कही भी खून की जरूरत रहने की सूचना मिलने पर लोकडॉउन के दरम्यान भी तुरंत रक्तविर को अपने साथ लेकर आधी रात में ही हाजिर हो जाते है।*
एक टिप्पणी भेजें