राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जिले के समीपवर्ती ग्राम पंचायत रोहिचा कला निवासी समाजसेवी एवं प्रगतिशील किसान श्री बलाराम गोदारा के दो पुत्र एवं पांच पोत्र दो पोत्री एवं एक पोत्र वधू सहित आज कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के समय एक योद्धा की भांति विभिन्न विभागों विभागों में कोविड- 19 के बचाव व संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार आदेशो की पालना में तैनात हैं इस समय यह परिवार अपनी सेवा व समर्पण भाव के कारण जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने इनकी प्रशंसा की है परिवार के सदस्य जो कोविड-19 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
शिवलाल गोदारा राजस्थान रोडवेज ओमप्रकाश गोदारा 12 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, विष्णु गोदारा राजस्थान पुलिस जोधपुर
संगीता राजस्थान पुलिस जोधपुर, सुनील गोदारा अध्यापक जोधपुर, अर्चना गोदारा अध्यापक जोधपुर
अनिल गोदारा अध्यापक बाड़मेर सुमन गोदारा राजस्थान पुलिस जोधपुर, पवन गोदारा राजस्थान पुलिस जोधपुर, प्रेम गोदारा राजस्थान पुलिस जोधपुर,
एक टिप्पणी भेजें