गुरु जम्भेश्वर सेवक दल ने एडीसी को सौंपा 1 लाख रुपये का चेक
Admin 0
Hisar News - आदमपुर|मंगलवार को अखिल भारतीय गुरू जम्भेश्वर सेवक दल जिला इकाई ने एक लाख रुपये का चेक उपायुक्त महोदय हिसार के...
आदमपुर|मंगलवार को अखिल भारतीय गुरू जम्भेश्वर सेवक दल जिला इकाई ने एक लाख रुपये का चेक उपायुक्त महोदय हिसार के माध्यम से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भेजा है। बिश्नोई समाज से चंदे के रूप में ली गई इस राशि का चेक मंगलवार को दल के प्रधान सहदेव कालीराणा, सचिव घोलुराम भादू, हंसराज कालीराणा सहित अन्य सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम को सौंपा।
एक टिप्पणी भेजें