हरदयालपुरा पंचायत में शहीद अमृतादेवी पार्क का शिलान्यास

पीलीबंगा| ग्राम पंचायत हरदयालपुरा के चक 25 एमओडी में पर्यावरण रक्षक शहीद अमृता देवी पार्क का शिलान्यास गुरुवार...

Pilibanga News - rajasthan news foundation stone of shaheed amritadevi park in hardayalpura panchayat
विश्नोई समाचार हनुमानगढ़ पीलीबंगा| ग्राम पंचायत हरदयालपुरा के चक 25 एमओडी में पर्यावरण रक्षक शहीद अमृता देवी पार्क का शिलान्यास गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में श्री जंभेश्वर भगवान के 120 शब्दों का पाठ करते हुए हवन किया गया। हवन के बाद पर्यावरण रक्षक अमृतादेवी बिश्नोई की याद में कांठ भीम गोड़ा (हरिद्वार) के महंत आचार्य राजेंद्रा नंद महाराज व सुश्री मधु बिश्नोई ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर अमृतादेवी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। आचार्य नरेन्द्रानंद महाराज ने ग्रामीणों को अमृता देवी की शहादत के बारे में बताया। इस अवसर पर लखासर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दलीप धारणियां, बनवारीलाल डेलू, हेतराम डेलू, रिछपाल डेलू, पृथ्वीराज डेलू, शिवदत्त मंडा, विजयपाल, राधेश्याम डेलू, पृथ्वीराज धत्तरवाल, राजेंद्र मंडा, राधेश्याम गोदारा, विष्णु खीचड़, बीरबल पूनियां, कुलदीप सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने