हिसार | पूर्व मुख्यमंत्री चाै. भजनलाल की तरह उनके विधायक बेटे कुलदीप बिश्नोई भी समाज में भाईचारा कायम करवाने लगे है
बिश्नोई समाचार हिसार | पूर्व मुख्यमंत्री चाै. भजनलाल की तरह उनके विधायक बेटे कुलदीप बिश्नोई भी समाज में भाईचारा कायम करवाने का काम कर रहे हैं। यह बात बिश्नोई सभा के प्रधान जगदीश चंद्र कड़वासरा ने कही।
यहां जारी बयान में कड़वासरा ने कहा कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने गत दिवस 40 साल पुराने मंगाली गांव के तीन परिवाराें में रंजिश के मामले काे हल करवाया, जाे अपने अाप में मिसाल है। प्रधान कड़वासरा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई चाै. भजनलाल के पदचिन्ह्नाें पर चलते हुए समाज में फैली द्वेष की भावना काे खत्म करवाया। इसके लिए उन्हाेंने सभी पक्षाें काे अामने सामने बैठाकर मामले का हल करवाया जाे समाज व प्रदेश के लिए सुखद व सराहनीय मामला है।
एक टिप्पणी भेजें