Hanumangarh News - पीलीबंगा. श्री जंभेश्वर मंदिर समिति, पीलीबंगा एवं अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल द्वारा शनिवार को पीलीबंगा
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आगमन... पीलीबंगा. श्री जंभेश्वर मंदिर समिति, पीलीबंगा एवं अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल द्वारा शनिवार को पीलीबंगा आगमन पर सांसद निहालचंद मेघवाल का साफा पहनाकर एवं चादर ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रवक्ता प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि जम्मू तवी बठिंडा गाड़ी का विस्तार जोधपुर तक करने व गाड़ी का पीलीबंगा स्टेशन पर ठहराव करने पर विश्नोई समाज द्वारा सांसद का सम्मान किया गया। इस दौरान बिश्नोई समाज ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव डबवाली व लूनकरणसर स्टेशनों पर करवाने तथा मुकाम में लगने वाले आसोज व फाल्गुन के मुख्य मेले में 4 अतिरिक्त साधारण कोच गाड़ी में लगवाने व रावतसर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने का आग्रह भी किया। सांसद ने प्रवीण गोदारा को बिश्नोई टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष हरचंद सींवर, अमीलाल सहू, सुल्तान धारणियां, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, निहालचंद खीचड़, रंगलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश ज्याणी, ओम, शंकर सीगड़, सुभाष बेनीवाल, वेदप्रकाश गोदारा, प्रेम सियाग, रमेश खीचड़, रामस्वरूप गोदारा, रामेश्वर धारणियां, पार्षद सुभाष थापन, पार्षद देवीलाल सीगड़, जगदीश जाखड़, हनुमान मांझू, आशीष भादू, साहब राम खीचड़, पंकज गोदारा, संदीप खीचड़ सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें