वन विभाग ने 77 लाख पौधे लगाए : सुखराम विश्नाेई

Jalore News - जयपुर | वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने विधान सभा में बताया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में वर्ष 2019- 20 में 16582.16...

Khara News - rajasthan news forest department planted 77 lakh saplings sukhram vishnai
जयपुर | वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने विधान सभा में बताया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में वर्ष 2019- 20 में 16582.16 हैक्टेयर क्षेत्र में 77.87 लाख पौधे लगाए गए हैं। इससे पहले वन मंत्री ने विधायक बाबूलाल नागर के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा वर्षा ऋतु में जयपुर जिले में सघन वृक्षारोपण कार्य करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बजट उपलब्धतानुसार वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करवाया जाता है और इसके साथ साथ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित करवाकर जिले के अन्य विभागों को भी उनके संसाधनों को देखते हुए पौधारोपण के लक्ष्य तय किए जाते हंै।

Post a Comment

और नया पुराने