मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के Ravi Bishnoi ने रविवार को पोचेफस्ट्रूम में बांग्लादेश के खिलाफ U19 World Cup फाइनल में यादगार प्रदर्शन किया। Ravi Bishnoi ने इस मैच में - विकेट हासिल किए और वे U19 World Cup 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इसी दौरान कुलदीप यादव समेत तीन अन्य भारतीय गेंदबाजों का भारतीय रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया। उन्होंने इस मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लिए।
रवि बिश्नोई ने जैसे ही महमुदुल हसन जॉय के रूप में अपना दूसरा विकेट हासिल किया, उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह उनका 15वां विकेट था और उन्होंने शलभ श्रीवास्तव (2000), अभिषेक शर्मा (2002), कुलदीप यादव (2014) और अनुकुल रॉय (2018) को पीछे छोड़ दिया।
Ravi Bishnoi ने इस मैच में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वे इसी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले भारत के पीयूष चावला ने 2006 और संदीप शर्मा ने 2012 में फाइनल में 4-4 विकेट लिए थे।
Ravi Bishnoi का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
2 विकेट वि. श्रीलंका (44 रन दिए)
4 विकेट वि. जापान (5 रन दिए)
4 विकेट वि. न्यूजीलैंड (30 रन दिए)
1 विकेट वि. ऑस्ट्रेलिया (26 रन दिए)
2 विकेट वि. पाकिस्तान (46 रन दिए
4 विकेट वि. बांग्लादेश (30 रन दिए)
Posted By: Kiran Waikar
एक टिप्पणी भेजें