कस्बे के देवड़ा गांव में जंभेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा संस्था द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में अमृतादेवी उद्यान, जीएसएच के आस-पास व देवड़ा से भुतेल सड़क के दोनों तरफ गोबर, पॉलिथीन व कचरे के ढेरों की साफ-सफाई की गई। गांव में सड़क के दोनों तरफ गोबर के ढेर होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, उसकी भी साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान झाब पुलिस थाना के मुंशी पुरखाराम ने कचरा न फैलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर पटवारी सुरेशकुमार, पीराराम धायल, लादुराम, मांगीलाल, घनश्यासिंह, कृष्णा, भीयाराम, हरिराम धायल, ठाकराराम, सुरेशकुमार सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें