Jaisalmaer News जंभेश्वर भगवान के दर्शनों के लिए यात्री संघ नोखा रवाना

Jaisalmaer News - लाठी | नोखा तहसील में जंभेश्वर भगवान के लगने वाले मेले के लिए धौलिया गांव से विश्नोई समाज का यात्रा संघ रवाना...
लाठी | नोखा तहसील में जंभेश्वर भगवान के लगने वाले मेले के लिए धौलिया गांव से विश्नोई समाज का यात्रा संघ रवाना हुअा। श्रद्धालु पताका
लिए गांव में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ रवाना हुए। रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने जंभेश्वर भगवान की पूजा-अर्चना की। यह संघ करीब 10 दिनों कि पैदल यात्रा कर बीकानेर के नोखा तहसील में मुक्ति धाम मुकाम मेले में पहुंचेगा । संघ के संचालक सुनील जाजुदा ने बताया कि हर दिन 50 किलोमीटर का सफर तय करके विश्राम किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 120 शब्दवाणी के एक करके पुनः रवाना होंगे। राह चलते भजन कीर्तन व जंभेश्वर भगवान की जय घोष के साथ चलेंगे। पैदल यात्री संघ में सुनील, मांगीलाल मांजू, मदन पुनिया,सुनील जाजूदा, राकेश जाजुदा सहित कई लाेग शामिल हैं।

Post a Comment

और नया पुराने