ICC U19 World Cup: रवि बिश्नोई के गुस्से पर पिता को नहीं हो रहा भरोसा, बोले- मेरा बेटा सबसे शांत है

Mangilal Bishnoi on Ravi Bishnoi: स्पिनर रवि बिश्नोई आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आक्रामक तेवर दिखाए थे। बेटे के ऐसे व्यवहार पर अब पिता मांगीलाल बिश्नोई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ravi Bishnoi
तस्वीर साभार- बीसीसीआई  |  तस्वीर साभार: Twitter



     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
     data-ad-slot="4752786586"
     data-ad-format="link"
     data-full-width-responsive="true">

नई दिल्ली: अंडर-19 विश्व कप फाइनल के में हुई अप्रिय घटना के लिए आईसीसी ने भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था। आईसीसी ने कहा था कि बिश्नोई ने धारा 2.5 के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप स्वीकार कर लिया जो इस मैच के दौरान एक अन्य घटना का था। उसने 23वें ओवर में अभिषेक दास के आउट होने के बाद आक्रामक तेवर दिखाए जो सामने वाले को उकसा सकते थे। इसके लिए उन्हें दो डिमेरिट अंक भरने पड़ेंगे यानी कुल सात डिमेरिट अंक उनके रिकार्ड में दो साल तक रहेंगे। हालांकि, बिश्नोई के पिता मांगीलाल बिश्नोई इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि उनका बेटा इतने गुस्से में हो सकता है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि रवि जैसा उनका शांत बच्चा अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया।
मांगीलाल बिश्नोई ने मिड डे से कहा, 'मैं हैरान हुं कि मेरे बेटे को क्या हुआ था, क्योंकि वह (रवि की दो बड़ी बहनें और एक भाई है) मेरा सबसे शांत बच्चा है। रवि ने घटना के वक्त की परिस्थितियों को स्पष्ट किया जब उसने अपने टीम के साथी को बचाने की कोशिश करते हुए आपा खोया। उस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा आक्रामकता दिखाई जा रही थी।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी पत्नी ने कल से कुछ नहीं खाया है।' बता दें कि आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों रवि और आकाश सिंह के अलावा तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाए हैं। 
बांग्लादेश के मोहम्मद तौहीद रिदय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को भी आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों में लगभग हाथापाई की नौबत आ गई थी। आईसीसी ने कहा था कि पांच खिलाड़ियों को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के लेवल तीन के उल्लंघन का दोषी पाया गया। सभी पांच खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली है। बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी जीत के बाद भावनाओं में बह गए थे हालांकि उनके कप्तान अकबर अली ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का कहना था कि ऐसा नहीं होना चाहिए थ
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पांचवीं बार विश्व चैंपियन बनाने से चूक गई। रवि बिश्नोई ने अंडर 19 विश्व कप में कमाल रा प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 मैच में 17 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर कब्जा किया। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार 4 या उससे ज्यादा विकेट झटके। जापान के खिलाफ उन्होंने 5 रन खर्च करके चार विकेट लिए थे। ये उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वो अंडर 19 विश्व कप के एक संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले और किसी भारतीय गेंदबाज ने 14 से ज्यादा विकेट नहीं लिए। 

Post a Comment

और नया पुराने