हनुमान बिश्नोई ने DSSSB Nursing Officer और ESIC में Nursing Officer पर चयन कर के बिश्नोई समाज नाम रोशन किया

बिश्नोई समाचार राजस्थान बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के जम्भेश्वर नगर में हनुमान पिता श्री रामकल्याण जी खिचड़ ने नर्सिंग करने के बाद  केंद्र  सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं Railway Nursing Officer और दिल्ली सरकार की DSSSB Nursing Officer  और ESIC में Nursing Officer पर चयन करके बिश्नोई समाज और बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया। हनुमान की स्कूली शिक्षा गांव चौहटन आगोर की स्कूल से हुई। Nursing करने के बाद तीन प्रतियोगी परीक्षाएं देकर तीनों में सफलता हासिल की। हनुमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा ,दादी और माता, पिता के आशीर्वाद तथा परिवार वालो और स्कूल, कॉलेज के गुरुजनों को दिया।

     style="display:block"
     data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
     data-ad-slot="4752786586"
     data-ad-format="link"
     data-full-width-responsive="true">


बिश्नोई समाचार परिवार इन्है इनके सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने