बिश्नोई सभा द्वारा गुरु जम्भेश्वर मंदिर व धर्मशाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया।
बिश्नोई मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा के अंतिम दिन व्यास गद्दी से कथा वाचक डेरा बाबा बालक नाथ के बाल योगी रितु नाथ ने कथा के महात्म्य बारे जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सभी पापों का नाश करने व मनवांछित फल देने वाली है इसलिए जब भी अवसर मिले सभी को इसका श्रवण करना चाहिए। उनके द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालुजनों ने नृत्य कर खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर चौधरी मनोज हनुमान सिंह, बिश्नोई महासभा सदस्य रामेश्वर बिश्नोई, जीव रक्षा प्रधान ईश्वर बोस्ती, रमेश गोदारा, जेपी जांगड़ा नंबरदार, रामस्वरूप डारा, जगदीश चंद्र, सुभाष सिंगला, बबलू बांसल आिद उपस्थित थे।
बिश्नोई मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा के अंतिम दिन व्यास गद्दी से कथा वाचक डेरा बाबा बालक नाथ के बाल योगी रितु नाथ ने कथा के महात्म्य बारे जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सभी पापों का नाश करने व मनवांछित फल देने वाली है इसलिए जब भी अवसर मिले सभी को इसका श्रवण करना चाहिए। उनके द्वारा गाए गए भजनों पर श्रद्धालुजनों ने नृत्य कर खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर चौधरी मनोज हनुमान सिंह, बिश्नोई महासभा सदस्य रामेश्वर बिश्नोई, जीव रक्षा प्रधान ईश्वर बोस्ती, रमेश गोदारा, जेपी जांगड़ा नंबरदार, रामस्वरूप डारा, जगदीश चंद्र, सुभाष सिंगला, बबलू बांसल आिद उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें