बिश्नोई समाचार बीकानेर हर वर्ष की भांति इस वर्ष गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य मेला मुकाम नोखा मे आयोजित हुआ | इस मेले में विश्नोई समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने सम्मानित किया | बिश्नोई महासभा संरक्षक कुलदीप बिश्नोई विधायक आदमपुर ,वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई , अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हीरालाल भंवाल , लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई, पूर्व सचिव लादूराम बिश्नोई गूडामालाणी, लोहवाट विधायक किसनाराम विश्नोई, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ,नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लोहवाट प्रधान भागीरथ बैनिवाल ,,शिवराज जी जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष एवं मंचासीन गणमान्य लोगों द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण ,खेल , या फिर किसी प्रशासनिक पद पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 25 बिश्नोई समाज व अन्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया
वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु बालाराम बैनिवाल हेमनगर को सम्मानित किया । ज्ञात हो बालसा बैनिवाल विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण से जुङे संगठन व संस्थाओं से जुङे हो अपने क्षेत्र में हर समय वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहते है वो युवाओ की अपनी टीम के साथ वन्यजीवो का प्राथमिक उपचार कर उसे हर वक्त रेस्क्यू करने व सैकड़ो वन्यजीवों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाने में सहयोग के साथ ही आपने पिपलाई बालाजी धाम के पास 108 पौधे जनसहयोग से लगाकर शहीद अमृता देवी वाटिका लगवाई और उसमें हर वक्त पौधों की देखभाल और पानी की व्यवस्था भी जनसहयोग करवा पर्यावरण संरक्षण हेतु तत्पर रहते हैं है | अन्य जगह पर नाडेश्वर तपोभूमि हेमनगर मे भी जनसहयोग से पौधे लगवा उनके संरक्षण के लिए काम करते हैं ।बालसा वन्यजीव- पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ समाज के हर क्षेत्र में समाजसेवा , रक्तदान जैसे पुण्यार्थ कार्य भी करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं |बालसा के समाज के सबसे बडे मंच से सम्मानित होने पर समस्त ग्राम वासियों व उनकी टीम के युवा साथियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा बालसा ने समाज व पर्यावरण संरक्षण की बात का संकल्प को दोहराते हुए भविष्य में भी इसी तरह सक्रिय रहने की बात दोहराई ।
एक टिप्पणी भेजें