रेलवे जीएम से मिले विधायक बिश्नोई, नोखा स्टेशन के विकास की रखी बात


रेलवे जीएम से चर्चा करते विधायक बिहारी लाल बिश्नोई। नोखा | विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने उत्तर पश्चिम रेलव

नोखा | विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर कार्यालय में मुलाकात कर नोखा में ट्रेनों के ठहराव व नोखा रेलवे स्टेशन कि सुविधाओं के विस्तार करने की मांग की। बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर दादर पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं टीपीजी हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव नोखा में नहीं होने से यहां के यात्रियों को 60 किमी दूर बीकानेर जाकर ट्रेन में बैठना पड़ता है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होती है। इसलिए इन दोनों ट्रेनो का ठहराव नोखा में किया जाए। प्लेटफार्म नम्बर 1 पर 2 पर टीन शेड, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले एलईडी के साथ, यात्रियों के बैठने के लिए 50 फिक्स स्टील बेंच, पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट आदि लगाने की बात की।

Post a Comment

और नया पुराने