style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
data-ad-slot="4752786586"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
data-ad-slot="4752786586"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
ग्रामीण परिवेश में स्कूल क्रमोन्नत नहीं होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मजबूरी में माध्यमिक तक या फिर स्वयंपाठी बनकर पढ़ाई करनी पड़ती है। दूरदराज से आने वाली कई बालिकाएं तो पढ़ाई तक छोड़ देती हैं। क्षेत्र के लोग लंबे समय से पूर्वी ढाणी स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग भी करते आ रहे हैं। जो अब जाकर पूर्वी ढाणी को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक बनवाकर पुरी की। विधायक ने स्कूल को डामरीकरण, मीठे पानी व स्कूल में दो हाॅल बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में प्रधान भागीरथराम बेनीवाल, कांग्रेस नेता सत्यनारायण विश्नोई, कांग्रेस नेता दिलीप चौधरी, सीबीओ भागीरथ आर साहू, ठे. रेशमाराम गोदारा, जगदीश सियाग, धन्नाराम अजाणी, हरचंदराम मानाणी, सुखराम मांजू, भूराराम अजाणी, हरिराम जगरामसर, प्रधानाचार्य मोहनराम पंवार, थानाधिकारी इमरान खां, बगड़ूराम ढाका, कैलाश ढाका, पूनाराम ढाका, भागीरथराम खिलेरी, पाबूराम सियाग, मलूराम गोदारा, भागीरथराम तुलछाणी, ओमप्रकाश ढाका, आनंदप्रकाश सैन, गणेश कांवा, मास्टर जोराराम सियाग, प्रधानाचार्य महिपाल, सत्यनारायण, बीरबलराम, बाबूराम खिलेरी,
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-5786267879032794"
data-ad-slot="4752786586"
data-ad-format="link"
data-full-width-responsive="true">
पुखराज ढाका, गंगाराम ढाका, मांगीलाल नाडाणी, बीरबलराम ढाका अादि मौजूद थे। अंत मे प्रधानाचार्य बिड़दाराम विश्नोई ने आभार जताया। इससे पूर्व स्कूल में वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की भी दर्शकों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें