राउमावि देवानिया के वरिष्ठ अध्यापक व ठाडिया निवासी शैतानाराम विश्नोई काे नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। अमृतसर...
अमृतसर (पंजाब) में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा 2 से 4 फरवरी तक नेशनल अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के ऑडिटोरियम में गवर्नमेंट टीचर ऑफ इंडिया के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन व सम्मान समारोह आयोजित हुअा। यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरुस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंतरराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार संस्थापक संदीप ढिल्लो, पंजाब के शिक्षाधिकारी तरणहार, डीईओ कंवलजीतसिंह, अमृतसर डीईओ सलविंदरसिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन, अजय भलारा सहित विशिष्ट अतिथियों ने प्रदान किया। अधिवेशन में जोधपुर जिले से विश्नोई के साथ भजनलाल, राप्रावि जेतूंगो की ढाणी व शंकर लाल मीणा राप्रावि सारंगनाडा (लोहावट) व राजस्थान प्रदेश से 19 शिक्षाविदों सहित देशभर के पंजाब, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न 16 राज्यों से पहुंचने वाले 250 से अधिक नवाचारी शिक्षकों के साथ अपने द्वारा शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक क्षेत्र में किए गए नवाचारों, उपलब्धियों को साझा किया।
के शिक्षाधिकारी तरणहार, डीईओ कंवलजीतसिंह, अमृतसर डीईओ सलविंदरसिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन, अजय भलारा सहित विशिष्ट अतिथियों ने प्रदान किया। अधिवेशन में जोधपुर जिले से विश्नोई के साथ भजनलाल, राप्रावि जेतूंगो की ढाणी व शंकर लाल मीणा राप्रावि सारंगनाडा (लोहावट) व राजस्थान प्रदेश से 19 शिक्षाविदों सहित देशभर के पंजाब, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न 16 राज्यों से पहुंचने वाले 250 से अधिक नवाचारी शिक्षकों के साथ अपने द्वारा शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक क्षेत्र में किए गए नवाचारों, उपलब्धियों को साझा किया।
एक टिप्पणी भेजें