लोहावट(जोधपुर): लोहावट के जंभेश्वर साथरी में आज फाल्गुनी अमावस्या को बिश्नोई समाज के आराध्य देव गुरु जम्भेश्वर भगवान का वार्षिक मेला आयोजित हुआ. बिश्नोई समाज के आराध्य गुरु जंभेश्वर भगवान के मेले में पंजाब हरियाणा जालौर सांचौर बीकानेर बाड़मेर गंगानगर जैसलमेर सहित अन्य जिलों से लाखों की संख्या में बिश्नोई समाज के लोग पहुंचे.
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया:
इस दौरान लोगों ने मेले में अपने आराध्य गुरु जंभेश्वर भगवान को धोक लगा सुख एवं समृद्धि की कामना की और हवन में आहुतियां दी. वहीं मेले में आयोजित धर्मसभा में समाज में फैली कुरीतियों वह नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की, इस दौरान समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया गया. मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य गुरु जंभेश्वर भगवान को धोक लगा वह हवन में आहुतियां दें सुख एवं समृद्धि की कामना की. पुलिस और प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.
एक टिप्पणी भेजें