जोधपुर| रोहिचा कलां के किशन विश्नोई ने अपने भाई की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजनों सहित रक्तदान किया। दी लाइफ सेवर ब्लड हेल्पलाइन के सक्रिय कार्यकर्ता किशन ने बताया कि पिछले वर्ष एक दुर्घटना में छोटे भाई सुभाष की मृत्यु हो गई थी। दी लाइफ सेवर फाउंडेशन किसी विशेष अवसर पर रक्तदान करने की मुहिम से को प्रोत्साहित कर रहा है तो मैंने भी भाई की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजनों सहित रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने में योगदान देकर अच्छा लग रहा हैं। किशनलाल, सुभाष, भागीरथ, मनीष, दिनेश, राकेश, लूंबाराम सहित अन्य परिवारजनों ने इस दौरान रक्तदान किया। दी लाइफ सेवर फाउंडेशन के संस्थापक संदीप विश्नोई ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए संस्था द्वारा यूनिक सेलिब्रेशन ऑफ हैप्पीनेस मुहिम चलाई जा रही हैं, इसके माध्यम से लोगों को जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, पूर्वजों की पुण्यतिथि आदि खास मौके रक्तदान करके मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। संस्था का इस तरह का ये 21वां कार्यक्रम है। इस दौरान एम्स ब्लड बैंक इंचार्ज गंगासिंह, जगदीश विश्नोई, हेल्पलाइन के ओमप्रकाश खिलेरी, सुनील विश्नोई, श्रवण डारा अादि माैजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें