बीकानेर के रामनिवास बिश्नोई बने दिल्ली विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष

बिश्नोई समाचार,बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली ने 55वे प्रान्त अधिवेशन के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय की नई इकाई का गठन किया,जिसमें अध्यक्ष के दायित्व के लिए रामनिवास बिश्नोई को नियुक्त किया गया। रामनिवास बिश्नोई मूलत: बीकानेर जिले के सावंतसर के रहने वाले है और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है ये काफी समय से एबीवीपी में सक्रिय हैं। इकाई घोषणा के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की यह जिम्मेदारी बनती है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र छात्राओं की समस्याओ को समझने एवं उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे। तथा ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को राष्ट्र विकास के लिए सही दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने