रानीवाड़ा जंभेश्वर मंदिर में बिश्नोई समाज ने किया हवन पूजन


Jalore News - रानीवाड़ा | सेवाडिय़ा पशु मेला मैदान तहसील के सामने स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में बिश्नोई समाज के लोगों... रानीवाड़ा | सेवाडिय़ा पशु मेला मैदान तहसील के सामने स्थित गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में बिश्नोई समाज के लोगों ने हवन पूजन किया। प्रकाश सारण ने बताया कि हवन में नारियल, जौ व गाय के घी की आहुति दी। आहुति, पर्यावरण शुद्धि के लिए किया जाता है। सेवाडिय़ा जम्भेस्वर मंदिर में बिश्नोई समाज के लोगों ने 120 शब्दों का पाठ कर हवन व पाहल ग्रहण किया। इस अवसर पर सुनील मांजू, शंकर गोदारा, अशोक साहू, प्रकाश सारण, विमल साहू, हनुमान ढाका, हरीश साहू समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने