तीन साल से था कैंसर रोग , मार्च से पूरी तरह सक्रिय होऊंगा कुलदीप बिश्नोई

बिश्नोई समाचार चंडीगढ़ (धरणी): आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वह तीन साल कैंसर से पीड़ित रहे हैं,अब वह स्वस्थ हैं और मार्च से वह जनता के बीच उनकी आवाज पहले जैसे उठाने के लिए पूर्ण सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि अस्वस्थता के कारण जो उनकी सक्रियता जनता में कम रही है, उसकी कमी अब वह पूर्ण करेंगे। 



बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल जी के सपनों को पूर्ण करने व उन्नत हरियाणा बनाने के लिए उनके इलावा उनके बड़े भाई चंद्रमोहन व बेटा भव्य सक्रिय राजनीति में हैं। उन्होंने कहा कि वह कर्मशील हैं, इसीलिए सबके टारगेट पर रहता हूं, मगर जनता के दिल में हूं।


Post a Comment

और नया पुराने