संत शिरोमणि स्वामी भागीरथदास आचार्य के जन्मोत्सव पर लगा जागरण, यज्ञ हुआ

विश्नोई धर्मशाला में रविवार शाम विश्नोई समाज की ओर से संत शिरोमणी स्वामी भागीरथदास आचार्य के जन्मोत्सव पर यज्ञ...

बिश्नोई समाचार चूरूक्षविश्नोई धर्मशाला में रविवार शाम विश्नोई समाज की ओर से संत शिरोमणी स्वामी भागीरथदास आचार्य के जन्मोत्सव पर यज्ञ व हवन कार्यक्रम हुआ। धार्मिक आयोजन में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई भी शामिल हुए। जागरण में गायक संत राजू महाराज, आचार्य सच्चिदानंद, शिवदास, पूनम सिंवर, गिरधारी सिंवर आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। जागरण में हरियाणा से संत योगानंद, हिमाचल प्रदेश से बलराम दास, हनुमान दास, ओंकारानंद, श्याम दास, बजरंगदास, अनूप दास आदि शामिल हुए। मंत्री विश्नोई ने सालासर बालाजी के दर्शन किए। पुजारी परिवार ने उनका स्वागत किया।

सालासर. विश्नोई धर्मशाला में 

Post a Comment

और नया पुराने