"सोना" हिरणी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया । गांव के सरपंच सहित गणमान्य नागरिकों ने दिया आशीर्वाद

"सोना" हिरणी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया । गांव के सरपंच सहित गणमान्य नागरिकों ने दिया आशीर्वाद

 नागोर बिश्नोई समाचार श्री बालाजी 15 फरवरी स्थानीय सीगड बास में आज दोपहर 12:15 बजे एक वन्यजीव मूकप्राणी "सोना" उर्फ सोनकी का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्चर्यचकित प्रफुल्ल मन से भोले व सुंदर मूक प्राणी को आशीर्वाद दिया और वन्यजीवों की सेवा करने का संकल्प लिया ।
       गांव के युवा सरपंच सुखदेव स्वामी ने हिरणी के जन्मदिन की केक काटी ,पर्यावरण प्रेमी जयकिशन धारणियां सथेरण ने गुब्बारे फोड़े  । जंभेश्वर मंदिर सेवा समिति श्रीबालाजी के कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश धारणियां में सोना को गोदी में उठा कर आशीर्वाद दिया । समिति के महामंत्री ठेकेदार पूनमचन्द बिश्नोई ने सोना  को नमकीन खिला कर आशीर्वाद दिया ।माहेश्वरी सत्यनारायण भट्टड़ ने सोना को हरा चारा खिलाकर हेपी बर्थडे टू यू बोला । नरपत चौधरी ने सोना को चना और बादाम खिला कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
         श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने वन्य जीव सुरक्षा और मूक प्राणियों की सेवा का संकल्प सभी को दिलाया और सोना का लालन-पालन करने वाली बेटी पूजा बिश्नोई की सेवा से प्रेरणा लेकर जीव दया के कार्य करते रहने की अपील की । 
            
           लक्ष्मण बिश्नोई "लक्ष्य" ने बताया कि गत 15 अगस्त को ग्राम श्री बालाजी के पूर्व सरपंच श्याम सुंदर साद के खेत में उसके सामने ही शिकारी कुत्तों ने एक प्रसूता हिरणी को मार डाला था तब अनाथ शावक सोना को  घर लाकर पूजा को सौंपी थी । 
         
          चूंकि अगले सप्ताह महाशिव रात्रि के अवसर पर सोना को जंगल में स्वछंद विचरण हेतु या अन्यत्र सुरक्षित छोड़ने की योजना बन रही थी तो पूजा बहिन ने प्रबल इच्छा जताई कि वह सोना का बर्थडे मनाना चाहती है इसलिए यह आयोजन रखा गया । सोना की बर्थडे पार्टी में वन्यजीव प्रेमी बस्तीराम सीगड़, प्रवीण,अनिता ,संगीता ,पूजा की मां पूनमदेवी गिला, रचना धारणिया सहित सभी ने संगीत की मधुर धुन पर नृत्य कर उमंग के साथ उत्सव मनाया और सोना को बहुत सारा प्यार लुटाते हुए आशीर्वाद दिया । ज्ञातव्य है कि सोना के दो माह बाद डूंगररामजी सुथार के खेत से एक अनाथ शावक मादा हिरण सोनू उर्फ छोटू लाया गया था जिसका पालन पोषण भी पूजा कर रही है वह भी समारोह में उपस्थित रहा उसकी चंचलता भी सबको अचंभित करती रही ।

Post a Comment

और नया पुराने