Jodhpur News - कस्बे के शैतानसिंह नगर रोड पर स्थित गुरु जंभेश्वर साथरी में शुक्रवार को मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद हाईमास्क...
कस्बे के शैतानसिंह नगर रोड पर स्थित गुरु जंभेश्वर साथरी में शुक्रवार को मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद हाईमास्क सोलर लाइट का लोकार्पण लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने बटन दबाकर किया। हाईमास्क लाइट से जंभेश्वर मंदिर का एरिया जगमगा उठा। विधायक कोष से करीब 5 लाख की लागत से बनी इस लाइट का लोकार्पण हुआ। मंदिर में लाइट लगने से पास में लगी छोटी लाइटों की अब आवश्यकता नहीं होगी। विधायक विश्नोई ने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता है कि गांव-ढाणी व शहरों मे बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर लाइट ही लगाएं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ही मेले व स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक ने घोषणा की थी। श्रद्धालुओं को आने जाने में लाइट लगने से काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता सत्यनारायण विश्नोई, सरपंच धन्नीदेवी विश्नोई, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, दाणुराम धिराणी, लादूराम ढाका, गंगाराम ढाका, धन्नाराम ढाका, पांचाराम खीचड़, मगनाराम खीचड़, जैताराम खिलेरी, भजनाराम धिराणी, जगदीश सियाग, भागीरथराम खिलेरी, आरके ढाका, रमेश राव, लक्ष्मण राव, सहीराम खीचड़, हरिराम खिलेरी, शंकर खिलेरी, प्रताप मांजू, सुनील जाणी आदि मौजूद थे।
लगने से काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता सत्यनारायण विश्नोई, सरपंच धन्नीदेवी विश्नोई, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, दाणुराम धिराणी, लादूराम ढाका, गंगाराम ढाका, धन्नाराम ढाका, पांचाराम खीचड़, मगनाराम खीचड़, जैताराम खिलेरी, भजनाराम धिराणी, जगदीश सियाग, भागीरथराम खिलेरी, आरके ढाका, रमेश राव, लक्ष्मण राव, सहीराम खीचड़, हरिराम खिलेरी, शंकर खिलेरी, प्रताप मांजू, सुनील जाणी आदि मौजूद थे।
से पास में लगी छोटी लाइटों की अब आवश्यकता नहीं होगी। विधायक विश्नोई ने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता है कि गांव-ढाणी व शहरों मे बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर लाइट ही लगाएं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ही मेले व स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक ने घोषणा की थी। श्रद्धालुओं को आने जाने में लाइट
एक टिप्पणी भेजें