दुःखद समाचार वन्य जीव प्रेमियों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए

बिश्नोई समाचार बीकानेर 2 फरवरी लूणकरणसर मामले में मनरूप सिंह को निलंबन किया गया था उस पर आरोप था कि 40 जीवो की हत्या और लगभग हजारों पेड़ो की अवैध कटाई करवाकर छतरगढ़ में लकड़ी बेचने का !
बीकानेर कलेक्टर महोदय ने निलंबन किया और एक 6 सदस्य कमेटी बनाई जिसकी जांच दो बड़े अधिकारियों को गई थी परंतु ना तो अब तक जांच हुई और ना कोई कार्यवाही का निर्णय हुआ !

आज राजस्थान सरकार और वनमंत्री सुखराम जी बिश्नोई के इशारे पर मनरूप को बहाल किया गया है और दूसरी तरफ बिश्नोई समाज के ठेकेदार अमावस्या के मेले पर मुख्यमंत्री जी को और वनमंत्री जी को मेले में फीता कटवाने के लिए निमंत्रण दिया है !

मेरे साथियों जीव प्रेमियों और पर्यावरण प्रेमियों को व बिश्नोई समाज को जो अपनी जागीर समझते है उन्हें अब कतई सहन नही करेंगे !

जो जीव प्रेमी और वनप्रेमी मेरी भावनाओ के साथ है वो 23 फरवरी को 11 बजे मुकाम गांव पहुचे अगर सरकार ने 23 फरवरी से पहले तुरंत प्रभाव से मनरूप को निलंबन नही किया तो सरकार और समाज के ठेकेदारों से मुकाबला जम्भेश्वर भगवान की पवित्र धरती पर करेंगे !

मुकाम मंदिर की कमेटी को दूरभाष पर हमने अपना पक्ष और भावना बता चुके है अब निर्णय कमेटी को करना है कि मनरूप को निलंबन चाहते है या सरकार का मेले में स्वागत करेगी ..राकेश बिश्नोई

Post a Comment

और नया पुराने