Dewas News - बालिका वर्ग की विजेता टीम काे 7000, बालक वर्ग की टीम काे मिले 11000 रुपए जंभेश्वर क्लब घोड़ीघाट के तत्वावधान में...
Khategaon News - mp news tug of war competition in ghedighat khategaon in girls category harda39s team in boys was winner
बालिका वर्ग की विजेता टीम काे 7000, बालक वर्ग की टीम काे मिले 11000 रुपए
जंभेश्वर क्लब घोड़ीघाट के तत्वावधान में रविवार को रस्साकशी प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में 16 एवं बालिका वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों की उपस्थिति में विधायक आशीष शर्मा एवं अतिथियों के कर कमलों से घोड़ीघाट के प्रवेश द्वार का भूमिपूजन किया गया। इस प्रवेश द्वार के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
उमेश विश्नोई ने बताया कि बालिका वर्ग में 7000 रुपए का प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गांधी छात्रावास खातेगांव की बालिकाअाें ने जीता। 5000 रुपए का द्वितीय पुरस्कार शासकीय स्कूल ओलंबा की छात्राओं ने जीता। इनाम की यह राशि क्रमशः श्रवण शेखावत सरपंच घोड़ीघाट एवं जगदीश तिवारी रिछी वालों की ओर से दी गई। इसके बाद बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर हरदा जिले की नीमगांव ए ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर हीरापुर, तीसरे पर खमलाय व चतुर्थ स्थान पर नीमगांव बी टीम रही। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: प्रथम 11000 रुपए अटल विश्नोई, द्वितीय 7000 रुपए ईश्वर विश्नोई, तृतीय 5000 रुपए ललित विश्नोई एवं हरिओम विश्नोई, चतुर्थ पुरस्कार 3000 रुपए कपिल विश्नोई चंदवाना की ओर से दिए गए। धीरेंद्र विश्नोई ने सभी विजेताओं व अतिथियों को ट्राॅफी प्रदान की। प्रतियोगिता का संचालन हेमराज पंवार, रामदीन विश्नोई, ईश्वर विश्नोई ने किया। निर्णायकों की भूमिका शिवप्रसाद जाणी, योगेश जाणी, रामसुख बेनिवाल, दिनेश पंवार, पूनम गीला, राजू इरावां ने निभाई। सेठी सारन ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा थे। विशेष अतिथि हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, अभा विश्नोई युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुहागमल पंवार थे। अध्यक्षता बालाराम साऊ घोड़ीघाट ने की। अतिथियों ने विजेता टीमों के कप्तान व कोच को साफा पहनाकर, शील्ड व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। देवास, हरदा, खंडवा, सीहोर जिले के खिलाड़ी व दर्शक शामिल हुए। आयोजन में रोहित विश्नोई, राजेश विश्नोई, राजू विश्नोई, मिथलेश जाणी आदि की मुख्य भूमिका रही।
खातेगांव. ट्रॉफी के साथ विजेता खिलाड़ी।
एक टिप्पणी भेजें