बच्चों को शिक्षित कर नशे से दूर रखने की पहल करे बिश्नोई समाज : संजय
Admin 0
Fatehabad News - बिश्नोई सभा द्वारा गुरु जंभेश्वर मंदिर व धर्मशाला के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौधरी मनोज...
बिश्नोई सभा द्वारा गुरु जंभेश्वर मंदिर व धर्मशाला के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौधरी मनोज हनुमान बिश्नोई के नेतृत्व में मुख्य अतिथि फतेहाबाद के एसडीएम संजय बिश्नोई, प्रधान बलदेव सिंह लोहमरोड, बिश्नोई महासभा सदस्य रामेश्वर बिश्नोई, डॉ. शिव सचदेवा, सहदेव काली राणा व चुडिय़ा राम गोयल, ईश्वर बोस्ती, जगदीश कड़वासरा, रमेश गोदारा, माया गोदारा, अभिनव बिश्रोई, मयंक बिश्रोई, विक्रम गर्ग आदि ने पूर्व विधायक चौधरी हनुमान सिंह समाधि स्थल व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प भी दोहराया। ध्वजारोहण कर पाहल की रस्म भी अदा की तथा पूर्व प्रधान आसाराम को श्रद्धांजलि दी गई।
एसडीएम संजय बिश्नोई ने सर्वधर्म के मेधावी बच्चों को सम्मानित कर कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के लिए बिश्नोई समाज भी पहल करे। उन्होंने समाज में बढ़ रहे नशे पर चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों को इससे दूर रखना होगा। पूर्व विधायक हनुमान सिंह की पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। दुर्गा महिला महाविद्यालय समिति प्रधान चुडिय़ा राम गोयल ने सम्मानित होने वाली छात्राओं का आह्वान किया कि दुर्गा कॉलेज में दाखिला लेने पर पूरी फीस माफ की जाएगी। इस अवसर पर जेपी जांगड़ा नंबरदार, जगदीश नंबरदार, राय साहब सरपंच, मनोहर डारा, रामचंद्र लोहमरोड, शिवराज मास्टर, संदीप सेके्रट्री, हंसराज, नानू धारसूल, अनिल डारा, राजेंद्र पुजारी, रामस्वरूप डारा, रिछपाल जाणी, बाली मेंबर, सोनू इंसा, परमजीत समोता, अनिल, सतपाल शर्मा आिद मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें