वन्यजीवों के लिए दान पुण्य कर मनाया अपना जन्मदिन ऐसे होते है बिश्नोई

जोधपुर :  जोधपुर स्थित ग्राम विष्णुनगर के वन्यजीव प्रेमी व बीटीएफ जिला सचिव इंद्रजीत गिला ने अपना जन्मदिन वन्यजीवों को चना व हरा चारा खिलाकर मनाया !  इनका वन्यजीवों व पर्यावरण के प्रति काफी समय से लगाव रहा है !  इस अवसर पर उन्होंने जाजीवाल धोरा पर हिरणों को हरा चारा व चना खिलाया ! इस अवसर पर टाइगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा कि मेरी संस्था के  जिला सचिव  इंद्रजीत गिला का  वन्यजीवों के साथ जन्मदिन मनाना गर्व की बात है वह धन्यवाद के पात्र हैं तथा उन्होंने अपील कि सभी व्यक्ति अपना जन्मदिन इसी तरह वन्यजीवों के साथ मनाएं तथा इन अमुक प्राणियों के प्रति स्नेह का भाव रखें ! इस मौके पर  बीटीएफ प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद , भरत खेड़ी , ओम गीला , जोशना बिश्नोई , कपिल राज सहित कई वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे !

Post a Comment

और नया पुराने