पाक से जीत में फिर चमके रवि विश्नाेई, घर में जश्न का माहाैल



जाेधपुर | अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम के सदस्य रवि विश्नाेई के घर मंगलवार शाम काे जश्न का माहाैल रहा। एकतरफा मुकाबले में भारत ने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान काे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में लेग स्पिनर जाेधपुर के रवि विश्नाेई ने दाे विकेट अाैर एक कैच लिया। इस मैच पर देशवासियों के साथ रवि के परिवारवालाें की भी नजर थी। टीवी पर मैच देख रहे रवि के माता-पिता, भाई-भाभी अाैर बहनें भारत काे जीत मिलते ही खुशी से झूम उठे। इस खुशी में मोहल्ले वाले भी शामिल हाे गए। रवि के पिता मांगीलाल ने बताया कि जश्न से लगा जैसे दीपावली अा गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से मैच के पहले रवि से बात हुई थी। रवि काे भराेसा था कि जिस तरह से भारत ने इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, उससे उन्हें मैच जीतने में परेशानी नहीं हाेगी अाैर उनका यह विश्वास रंग लाया। भारत ने पाकिस्तान पर आसान जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। रवि की मां अाैर परिवार वाले भी खुश दिखाई दिए।


5 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं रवि

इस विश्वकप में अब तक खेले गए पांच मैचों में रवि 13 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कुल 42 अाेवर किए हैं अाैर 151 रन देकर 3.59 की इकोनाॅमी से 13 विकेट लिए हैं। दाे बार चार विकेट ले चुके रवि दाे बार मैन अाॅफ दी मैच भी चुने गए। फाइनल रविवार काे खेला जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने