नोखा न्यूज युवा देश समाज व परिवार के भविष्य और उम्मीद है । युवाओं को सकारात्मक रहते हुए उचित मार्गदर्शन ही वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है । इस युग चिंतन को साकार करने हेतु हर वर्ष की भांति इस बार भी लालासर साथरी , बीकानेर में स्वामी सचिदानंद आचार्य के पावन सान्निध्य में आयोजित जाम्भाणी हरिकथा के अंतर्गत 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस युवा सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा व लगन का लोहा मनवा चुके युवा भाग लेकर अपने अनुभव हम सब से साझा करेंगे । सम्मेलन में मुख्य रूप से युवा अपने क्षेत्रों के चयन का आधार, क्षेत्र की पृष्ठभूमि, वर्तमान संभावनाए, सरकार व समाज के स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं पर अपने विचार साझा करेंगे । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन है । इस बार युवा सम्मेलन में श्री देवेंद्र बिश्नोई (पुलिस अधीक्षक) श्री रिछपाल गिला (आर जे एस), श्री श्याम सुंदर गोदारा (आर ए एस ) श्री राजेश गोदारा (आर ए एस) कु. पूजा बिश्नोई (एथलीट), श्री अनंतराम भंवार (सरपंच) शिरकत करेंगे और अपने अनुभव सभी से साझा करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें