भारतीय अंडर 19 लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. हरभजन इस गेंदबाज की तारीफ करते हए कहा कि मैं इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हूँ. दरअसल बीते दिनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्पिनर रवि बिश्नोई सुर्खियों में रहे थे
बिश्नोई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और अपनी गेंदबाजी से तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को प्रभावित भी किया. इसी को लेकर हरभजन सिंह से किसी पत्रकार ने रवि विश्नोई तथा युजवेंद्र चहल को लेकर साल किया , जिसका जवाब हरभजन सिंह ने अपने ही अंदाज में दिया.क्या रवि विश्नोई युजवेंद्र चहल को करेंगे रिप्लेस ?
आपको बता दें कि रवि बिश्नोई ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से अंडर-19 वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट भी झटके. बिश्नोई विकेट लेने में तो माहिर नजर आए, साथ ही उन्होंने रनों पर भी अंकुश लगाया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद सभी की नजरें इस युवा लेग स्पिनर पर हैं. सभी लोग उनके भारतीय टीम में चयन पर भी बात कर रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें