19 वर्षीय बिश्नोई स्पिनर का दीवाना हुआ यह कैरेबियाई दिग्गज, दिया बड़ा बयान



जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के 19 साल के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इन दिनों खूब चर्चा में हैं वह अंडर 19 विश्व कप 2020 में भी भारत की और से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं बिश्नोई ने अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है । यही नहीं रवि बिश्नोई ने सटीक गेंदबाज़ी और गूगली से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। 
    
रवि बिश्नोई की खतरनाक गेंदबाज़ी ने कैरेबियाई दिग्गज इयान बिशप को भी अपना दीवाना बना दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में रवि बिश्नोई को देखकर बिशप ने उन्हें जादूगर बता दिया । रवि बिश्नोई की अंडर 19 विश्व कप में कामयाबी इतनी रही है कि उन्होंने यहां पांच मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
     
रवि बिश्नोई ने दो बार 4-4 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा भी किया है। रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए नामों में से एक हैं । उनके घरेलू प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने भी उन्हें अपने साथ जोड़ा है। रवि बिश्नोई आईपीएल 2020 में भी अपना जादू दिखाते हुए नजर आ सकते हैं, पंजाब के कोच  महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं और  बिश्नोई के पास यहां अपने आपको निखारने का और मौका होगा।
     
रवि बिश्नोई को अभी से भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जाने लगा है। वैसे भी भारतीय टीम को एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो अपनी फिरकी से उंगुलियों पर बल्लेबाज़ों को नचा सके।रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है और वह उनके जैसे तमाम खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।

Post a Comment

और नया पुराने