अशोक गहलोत मुख्यमंत्री से मिले अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार रवि बिश्नोई

विस अध्यक्ष और आरसीए अध्यक्ष से भी की मुलाकात

में शामिल करने की बात कही, ताकि गर्ल्स में भी बचपन से ही क्रिकेट को लेकर क्रेज पैदा हो सके। आरसीए अध्यक्ष वैभव ने राजस्थान की अंडर-23 वीमन क्रिकेट टीम की प्रत्येक सदस्य को 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि अंडर-23 वीमन टीम ने चेन्नई में चल वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बना ली है।



जयपुर | अंडर-19 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में जोधपुर के रवि बिश्नोई ने 6 मैचों में 17 और भरतपुर के आकाश ने 7 विकेट लिए थे। रवि और आकाश ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत से भी मुलाकात की।

स्टेट खेल महाकुंभ में शामिल हो क्रिकेट


रवि और आकाश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य खेल महाकुंभ में क्रिकेट को भी शामिल करने की गुजारिश की। सीएम ने दोनों क्रिकेटर्स को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी और इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने की बात कही।


राजस्थान की वीमन सलेक्टर्स ने सीएम से गर्ल्स क्रिकेट को स्कूलों में शामिल करने की बात कही, ताकि गर्ल्स में भी बचपन से ही क्रिकेट को लेकर क्रेज पैदा हो सके। आरसीए अध्यक्ष वैभव ने राजस्थान की अंडर-23 वीमन क्रिकेट टीम की प्रत्येक सदस्य को 21-21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि अंडर-23 वीमन टीम ने चेन्नई में चल वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बना ली है।

Post a Comment

और नया पुराने