इयान बिशप ने इस अंडर-19 भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई को बताया ‘जादूगर’

भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बना चुकी है। पहले सुपर सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 172 रन ही बनाए थे। भारत ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए यशस्वी जायस्वाल ने बल्ले से कमाल किया वहीं गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी लगातार अच्छा कर रहे हैं।
रवि बिश्नोई ने किया प्रभावित
इयान बिशप ने इस अंडर-19 भारतीय खिलाड़ी को बताया 'जादूगर' 1
भारतीय अंडर-19 टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। वह उस समय टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में बिश्नोई लगातार बल्लेबाजों को रोक कर रखते हैं और विकेट भी लेते हैं।
उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसमें 2 बार पारी में 4 विकेट शामिल हैं। जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लेने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। उनकी गुगली काफी घातक है और बल्लेबाज इसपर जूझते नजर आते हैं।

इयान बिशप ने जादूगर कहा

इयान बिशप ने इस अंडर-19 भारतीय खिलाड़ी को बताया 'जादूगर' 2
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंट्रेटर इयान बिशप ने रवि बिश्नोई को जादूगर कहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने फहाद मुनिर को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था। जिसके बाद पाक कप्तान रोहेल नजीर बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर आए थे।
बिश्नोई ने उन्हें पहली ही गेंद गुगली डाली और बल्लेबाज को इसके बारे में कुछ पता नहीं चला। उस समय इयान बिशप ही कमेंट्री कर रहे थे। रवि बिश्नोई की गुगली देखकर उन्होंने कहा, “यह बच्चा जादूगर है।”

किंग्स इलेवन पंजाब 

इयान बिशप ने इस अंडर-19 भारतीय खिलाड़ी को बताया 'जादूगर' 3
आईपीएल 2020 की निलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रवि बिश्नोई को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। राजस्थान के लिए घरेलू मैच खेलने वाले इस लेग स्पिनर को मुंबई इंडियंस भी खरीदना चाहती थी लेकिन पंजाब ने अंत में बाजी मार ली।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं। बिश्नोई को उनसे काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। पंजाब के पास कई अच्छे स्पिनर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने