सिवानी मंडी | वार्ड संख्या 13 स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर की वीरवार को शिलान्यास रखी गई

बिश्नोई मंदिर का किया शिलान्यास सिवानी मंडी | वार्ड संख्या 13 स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर की वीरवार को शिलान्यास रखी गई। इस बारे में बिश्नोई सभा के प्रधान विजय देहडू ने बताया कि महंत राजेंद्र नंदजी ने मंदिर का शिलान्यास किया। इससे पूर्व हवन का भी आयोजन किया गया। प्रधान विजय देहडू ने बताया कि जल्द ही मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा, सुभाष देहडू, निहाल गोदारा, अनिल पूनिया, रामकुमार जाणी सुशील जोधकरण आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने