जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में रविवार रात्रि को एक शिकारी ने बंदूक से हिरण का शिकार( (Deer Hunting) किया, गोली चलने की आवाज से आसपास के खेतों में काम कर रहे बिश्नोई (Bishnoi) समाज के लोग चौक्कने हो गए और उन्होंने शिकारी (Deer Hunter) को तलाशना शुरू किया.
सोमवार सुबह एक खेत के पास हिरण का खून और घसीटने के निशान दिखने पर किसान लिछमन राम बिश्नोई ने जम्भेश्वर पर्यावरण समिति जैसलमेर के उपाध्यक्ष महिपाल बिश्नोई और समाज के अन्य लोगो को सूचना दी.
महिपाल बिश्नोई ने मोहनगढ़ पुलिस (Mohangarh Police) और वनविभाग (Forest Department) की टीम को सूचना दी जिस पर वनविभाग की टीम ने ढाणी से हिरण की खाल, ओजरी व् हड्डियाँ बरामद की और इसके अलावा एक बन्दुक और शिकार में प्रयुक्त होने वाले सामान भी जब्त किये गए है.
बताया जा रहा है कि हिरण शिकार के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्यवाही जारी है.
महिपाल बिश्नोई ने फ़ोन पर जानकारी दी कि शिकारी का नाम नरपत राम भील है जो डिगा गाँव का निवासी है शिकार की ये घटना मोहनगढ़ सुथार मंडी क्षेत्र के चक 24 SBS चक की 85 RD की है.
बिश्नोई समाज ने प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है.
एक टिप्पणी भेजें