जंभेश्वर मंदिर पल्ली में चल रही जांभाणी हरिकथा पूर्णाहुति पर भरा मेला

हरलाया| जंभेश्वर मंदिर पल्ली में चल रही सात दिवसीय जांभाणी हरिकथा की पूर्णाहुति पर शुक्रवार को धर्मसभा व मेले का आयोजन किया। साथ ही मेले में हवन-यज्ञ किया व पवित्र पाहल बनाकर सभी धर्म प्रेमी लोगों को वितरित किया। धर्मसभा का आयोजन लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व विजयाराजे सिंधिया कृषि मंडी (अनाज) जोधपुर के चेयरमैन जगराम गोदारा की अध्यक्षता में किया। इस मौके चेयरमैन गोदारा ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चले। हमेशा धर्म व सत्य की जीत होती है। वहीं प्रधान भागीरथ बेनीवाल ने युवाओं को नशा नहीं करने व कुरीतियां से दूर रहने की अपील की। साथ ही समाज में शिक्षा के ऊपर ज्यादा जोर देने की बात कही। मेले में पल्ली, पल्ली प्रथम, पल्ली द्वितीय, जेरिया, हरलाया, भीमसागर, लोहावट, नौसर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने