वन अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी नहीं माने जीव रक्षा के पदाधिकारी

Bikaner News - उपखंड क्षेत्र के खिलेरिया, शुभलाई, लखावर, अजीतमाना व सादोलाई सहित महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज के नजदीकी गांवों की



उपखंड क्षेत्र के खिलेरिया, शुभलाई, लखावर, अजीतमाना व सादोलाई सहित महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज के नजदीकी गांवों की रोही में हो रहे हिरण शिकार की घटनाओं को रोकने लगाने की मांग को लेकर कस्बे में जीव रक्षा संस्था का धरना चल रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के बाहर चल रहे धरने में शनिवार को धरने में विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। शनिवार को कस्बे के व्यापार मंडल के व्यापारियों ने धरनास्थल पर पहुंच कर घटना की निंदा करते हुए समर्थन किया है। जीव रक्षा संस्था ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की है। शनिवार शाम को सीसीएफ महेन्द्र कुमार अग्रवाल, डीएफओ अनीता व लूणकरणसर एसडीएम भागीरथ साख ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। सीसीएफ अग्रवाल ने हिरण शिकार प्रकरण की जांच कर रहे लूणकरणसर क्षेत्रीय वन अधिकारी मनरूपसिंह को जांच से हटाकर अन्य अधिकारी से जांच करवाने, वन विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों की लापरवाही की जांच 48 घंटे में उच्चाधिकारी से करवाकर रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने धरना हटाने का आश्वासन दिया। मगर, जीव रक्षा के कार्यकर्ता कार्रवाई नहीं होने तक धरना नहीं हटाने की बात पर अड़े रहे। धरने में जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां, जंभेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवराज गोदारा, तहसील अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश धारणिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर बोथरा, उपाध्यक्ष विनोद चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेघा व गोविंदराम गोदारा आदि शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने