बिश्नोई समाज के चिम्पी चौळा धाम जम्भेश्वर मंदिर में चोरी

वारदात: गांव के ही भोमियाजी मंदिर से भी चांदी के छत्र व दान पात्र से रुपए ले गए
बीकानेर. संभाग मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नोखा क्षेत्र स्तिथ बिश्नोई समाज के प्रमुख आस्था स्थल जांगलू धाम पर चोरों धावा बोला है। शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने जांगलू के दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात चोर चि
म्पी चौळा धाम जम्भेश्वर मंंदिर के ताले तोड़ कर चांदी के छत्र तथा दान पात्र का ताला तोड़कर रुपए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे ले गए। वहीं अज्ञात चोरों ने जांगलू में ही भोमियाजी मंदिर में भी चोरी की वारदात की। चोर मंदिर की जाली तोड़कर अंदर घुसे और चांदी के छत्र व दान पात्र से रुपए निकालकर ले गए। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पांचू पुलिस थाना को दी गई है।
दौरान धीराराम ने उसके हाथ का अंगुठा तोड़ दिया एवं ढाणी में रखे 70 हजार रुपए निकाल कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है।

Post a Comment

और नया पुराने