दाे दिनी जंभ महाेत्सव में वक्ताअाें ने समाज की उन्नति अाैर बालिका शिक्षा पर दिया जाेर

खातेगांव | विश्नोई समाज के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। हवन के बाद सामाजिक गतिविधियों को


खातेगांव | विश्नोई समाज के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। हवन के बाद सामाजिक गतिविधियों को लेकर समाज की आमसभा हुई। अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष पलकराम भादू ने की। मुख्य अतिथि हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार थे। विशेष अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, बद्रीप्रसाद, हीरालाल पटेल, स्वारथमल साहू, रामचंद्र खिलेरी, सुहागमल पवार, सरपंच नर्मदाप्रसाद सारण थे। सभी वक्ताओं ने समाज की उन्नति एवं बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इंद्रपाल जाणी, शिक्षक दिनेश विश्नोई, किशन खिलेरी, आरएन सारण आदि ने भी संबोधित किया। खेल एवं शिक्षा जगत में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान, रंगोली एवं चित्रकला के विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए। संचालन राजेश पंवार ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने